Udhyog Hakikat

इंग्लैंड पर पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर भड़का PCB अध्यक्ष रमीज राजा, कहा- ECB अपने वादे से पीछे हट रहा है 

नई दिल्ली
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद कुछ दिन बाद ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया है। इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम को अगले महीने अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन ईसीबी ने अब अपनी दोनों टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। ईसीबी ने सोमवार ट्विटर पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। ईसीबी के इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बार फिर से अपनी नाराजगी जाहिर की है। रमीज ने कहा है कि वह इंग्लैंड के इस फैसले से काफी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड अपने वादे से पीछे हट रहा है और वह क्रिकेट समुदाय को नुकसान पहुंचा रहा है।  रमीज राजा ने ट्विटर पर लिखा, 'इंग्लैंड के इस फैसले से काफी निराशा हुई। वह अपने वादे से पीछे हट रहा है और क्रिकेट समुदाय के एक सदस्य से वादा पूरा नहीं कर रहा है। इससे मैं बहुत निराश हूं, खासकर तब जब हमें इसकी सबसे अधिक जरूरत थी। इंशाअल्लाह हम इससे जरूर बाहर निकलेंगे। पाकिस्तान के लिए यह एक आखें खोलने वाला समय है कि हम दुनिया में बेस्ट टीम बनें ताकि कोई भी टीम बिना बहाना बनाए हमारे साथ खेलने के लिए लाइन लगाकर खड़ी रहे।' 

इंग्लैंड की मेंस टीम को पाकिस्तान टूर पर दो टी20 मैच खेलना था जबकि वुमेंस टीम को दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलने थे। इससे पहने न्यूजीलैंड ने भी हाल ही में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पहले वनडे से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था और दौरा कैसिंल कर दिया था। इंग्लैंड की मेंस और वुमेंस टीम को पाकिस्तान की टीम के साथ रावलपिंडी में 13 और 14 अक्टूबर को दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे। इंग्लिश वुमेंस टीम को साथ ही 17, 19 और 21 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी थी।