PM मोदी के UNGA संबोधन पर चिदंबरम बोले- ‘मैं निराश था…क्योंकि किसी ने ताली नहीं बजाई’ 

0
988

 नई दिल्ली
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (25 सितंबर) को अमेरिका के दौरे के आखिरी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया। जहां एक और पीएम मोदी के भाषण की तारीफ हो रही है तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के भाषण की आलोचना की है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें पीएम मोदी का संयुक्त राष्ट्र महासभा का भाषण सुनकर बहुत निराशा हुई है क्योंकि किसी ने ताली नहीं बजाई। वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कपिल सिब्बल ने सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम पर भी तंज किया है। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा है, ''जब पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया तो मुझे बहुत निराशा हुई कि कुछ ही सीटें भरी हुई थीं और इससे भी ज्यादा निराशा तब हुई जब किसी ने ताली नहीं बजाई। संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी मिशन गड़बड़ा गया है।'' 

वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ''संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने भारत को मदर ऑफ ऑल डेमोक्रसी बताया गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि योगी जी और हिमंत बिस्वा शर्मा सुन रहे होंगे।' 
पीएम मोदी ने UNGA में क्या-क्या कहा? 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया और कहा कि भारत जीवंत लोकतंत्र का एक महान उदाहरण है। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान कहा, "जब भारत बढ़ता है, तो दुनिया बढ़ती है। जब भारत में सुधार होता है, तो दुनिया बदल जाती है।" -पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान, कोविड -19, भारत में वैक्सीन निर्माण, समुद्र के संसाधनों के सही उपयोग जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात की। यहां तक ​​​​कि "आतंकवाद को एक राजनीतिक उपकरण के रूप में उपयोग करने" पर पाकिस्तान पर भी तंज किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here