सामुदायिक पुलिस अंतर्गत मंडला पुलिस द्वारा पुलिस वॉलीबॉल कप का नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आयोजन

0
143

मंडला
शनिवार को मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत द्वारा मोतीनाला में पुलिस अधीक्षक कप बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को भटकाव से रोकने सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां की जाती है, उसी क्रम में नक्सल प्रभावित मोतीनाला थाना क्षेत्र में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवो की 14 टीम हिस्सा ले रहीं हैं।

प्रतिभागी होंगे पुरष्कृत
दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसपी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान की। साथ ही उन्होंने विजेता के लिए 5100 रुपये एवं उपविजेता के लिए 3100 रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं एवं प्रतिभागियों को खेल सामग्री सहित विभिन्न पुरुस्कार दिए जाएंगे।

नशे से दूर रहने का संदेश
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग की जाती है। जिसके अंतर्गत खेल सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से आमजन को पुलिस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल आदि गतिविधियों के माध्यम से लोगों में सकारात्मक जोश बनाये रखने एवं नशे आदि की प्रवत्तियों से दूर रहने का संदेश भी दिया जाता है।

खुलेगा पुलिस जन सहयोग केंद्र
उन्होंने बताया कि मोतीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम भीमडोंगरी में पुलिस जन सहयोग केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है। जिसमें क्षेत्र के युवाओं के लिए लायब्रेरी, कंप्यूटर सेंटर आदि की व्यवस्था दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में परीक्षाओं की कोचिंग के साथ ही ड्राइविंग सहित अन्य रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसपी राजपूत ने बिछिया क्षेत्र के युवाओं के लिए विशेष पुलिस भर्ती कार्यक्रम की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से नक्सलियों एवं भ्रमित करने वालों से दूर रहने एवं पुलिस-शासन से जुड़ कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

जनता व पुलिस को आपस में जोड़े रखना जरूरी: एसपी
एसपी श्री यशपाल सिंह राजपूत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन जिले के सभी थानों में समय-समय पर कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि जनता और पुलिस को आपस में जोड़े रखना, ताकि हर प्रकार से आमजन को भयमुक्त, अपराध मुक्त, नशा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगों के बीच सरलता से पहुंचा जा सके। शासन प्रशासन के नियमों कि जानकारी लोगों तक पहुंचा सके।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर एसडीओपी बिछिया खुमान सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी मोतीनाला अमृत तिग्गा, उप निरीक्षक एन्टी नक्सल सेल उपेंद्र दुबे, सूबेदार निखिल द्विवेदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, स्थानीय जन, मीडिया कर्मी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here