Udhyog Hakikat

शुष्क दिवस पर हुई कार्यवाही, महुआ लाहन और अवैध शराब आबकारी विभाग ने पकड़ा

उमरिया
शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने मानपुर वृत्त के क़ई अवैध ठिकानों में दबिश दी है।  इस दौरान क्विन्टल भर महुआ लाहन समेत भारी मात्रा में अवैध मदिरा जप्त किया गया है।आबकारी विभाग की इस कार्यवाही में महेश पिता सोहनलाल रजक ग्राम बकेली के आधिपत्य से 13 लीटर हाथभट्टी शराब, 23 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 16 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त किया गया,कपली बाई पति भोला जायसवाल ग्राम पड़वार  के अधिपत्य से  30  किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, मुन्नी बाई पति दयाराम जायसवाल ग्राम बमेरा के अधिपत्य से 30 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, सुनीता बाई ग्राम खेरवा के अधिपत्य से 30 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया,फूल बाई ग्राम खेरवा 15 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त किया गया,सोहन जायसवाल पिता हेतराम जायसवाल ग्राम बमेरा के अधिपत्य से 03 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त किया गया एवं सिया बाई पति मुशल जायसवाल ग्राम बेल्दी  के अधिपत्य से  01 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त की गई।

इस प्रकार शुष्क दिवस पर विभागीय कार्यवाही में 7 प्रकरणों में 90 किलोग्राम महुआ लाहन, 38 पाव देशी मदिरा प्लेन , 17 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 16 पाव विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त की गई है।  अवैध रूप से मदिरा विक्रय कर रहे इन आरोपियों के विरुद्ध म.प्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), (क) (च)  के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।

मानपुर वृत्त प्रभारी दिनकर सिंह तिवारी ने बताया कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गई है, इस दौरान आबकारी विभाग से आबकारी आरक्षक मुकेश पटेल , आबकारी आरक्षक विद्या सिंह एवं नगर सैनिक ज्ञानेंद्र मिश्रा शामिल रहे है l