17 से प्रारंभ होगी उड़द व मूंग की खरीदी

0
140

जशपुरनगर

कलेक्टर डॉ. श्री रवि मित्तल के मार्गदर्शन एवं जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड के दिशा-निर्देश में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य योजना में उड़द, मूंग एवं अरहर का उपार्जन किया जाएगा। जिसके हेतु 17 अक्टूबर 2022 से 16 दिसम्बर 2022 तक उड़द एवं मूंग की खरीदी की जाएगी जिसका समर्थन मूल्य उड़द 6600 रुपये प्रति क्विंटल तथा मूंग का 7755 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।

इसी प्रकार 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक अरहर की खरीदी की जाएगी। जिसका समर्थन मूल्य 6600 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। 17 अक्टूबर से उड़द एवं मूंग का उपार्जन पंजीकृत किसानों से जशपुर जिले के स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पाे. गोदाम रायकेरा चौक बगीचा में प्रारंभ होगा। उक्त उपार्जन कार्य की उपार्जन एजेंसी छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर है।

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर उड़द एवं मूंग की खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्र एसडब्ल्यूसी गोदाम रायकेर चौक बगीचा में संपूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए हैं साथ ही विक्रय के लिए आने वाले किसानों को विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखने के लिए कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here