नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 50 हजार के इनामी राहुल धांडा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार का बेहद करीबी साथी है। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि मॉडल टाउन कि छत्रसाल स्टेडियम मर्डर मामले में सुशील पहलवान के करीबी रहे राहुल की तलाश काफी समय से थी। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। घटना के वक्त वह भी छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद थे। इसके अलावा राहुल गैंगस्टर सोनू दरियापुर का करीबी भी माना जाता है, जिसे 15 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद हुआ है।