Udhyog Hakikat

रांची एक्सप्रेस का गोड्डा में होगा मेंटेनेंस, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की मंजूरी

भागलपुर
रांची एक्सप्रेस का मेंटेनेंस भागलपुर की बजाय अब गोड्डा में होगा. इसके लिए भागलपुर व जमालपुर रेलवे के मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकिल विभाग से दर्जन भर से ज्यादा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति गोड्डा में होगी. इसकी प्रक्रिया मालदा रेल डिवीजन स्तर से अपनायी जा रही है. केवल भागलपुर से स्थायी तौर पर मैकेनिकल से छह एवं इलेक्ट्रिकल विभाग से दो रेलकर्मियों का नाम प्रस्तावित किया गया है.

फिलहाल, अस्थायी तौर पर भागलपुर कोचिंग डिपो के सात मेंटेनेंस स्टाफ व सुपरवाइजर के नामों पर मुहर लगी है. इसमें कैरेज एंड वैगेज के इंजीनियर, टेक्निशिसन एवं हेल्फर शामिल है. दरअसल, गोड्डा में यार्ड डेवलपमेंट की तैयारी चल रही है. यहां रांची व हमसफर एक्सप्रेस का भी मेंटेनेंस होगा. बता दें कि हमसफर एक्सप्रेस गोड्डा से चल रही है.

रांची एक्सप्रेस गोड्डा 29 सितंबर से चलेगी. सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस एक्सप्रेस को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखायेंगे. 29 सितंबर को उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी, जो दिन के 1.15 बजे गोड्डा से रवाना होगी. ट्रेन का नियमित परिचालन 30 सितंबर रांची से और एक अक्तूबर को गोड्डा से होगा.