भोपाल
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा अंतर्गत राहतगढ़ ब्लॉक के ग्राम झिला की बीना नदी में 3 छात्र राजकुमार पटेल, सतीश पटेल और सौरभ पटेल की डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राजपूत ने बताया कि 3 छात्रों की नदी में डूबने की जानकारी मिलने की घटना मन को आहत करने वाली है। यह घटना दुःखद है। सरकार हर समय पीड़ित परिवारों के साथ है। प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे एवं दु:ख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करें।
राजपूत ने ग्राम झिला में बीना नदी में तीन छात्रों की डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को तत्काल 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।