साँची स्मार्ट पार्लर बने स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहचान

0
109

भोपाल

प्रदेश के विभिन्न शहरों में साँची पार्लरों के माध्यम से लगभग 40 से अधिक वर्षों से दूध एवं दुग्ध पदार्थों को ग्राहकों तक आसानी से पहुँचाया जा रहा है। एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव्ह डेयरी फेडरेशन के प्रबंध संचालक श्री एच.बी.एस. भदौरिया ने बताया कि साँची के उत्पादों की गुणवत्ता एवं स्वाद की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए साँची द्वारा "साँची स्मार्ट पार्लर'' की डिजाइन स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एण्ड ऑर्किटेक्चर (SPA) के तकनीकी सहयोग से तैयार की गई है, जो आधुनिक एवं बदलते परिवेश के अनुरूप है। स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहचान बनते हुए साँची के स्मार्ट पार्लर तीन प्रारूपों में डिजाइन किये गये हैं। नये "साँची स्मार्ट पार्लर'' में बहुत सारी आधुनिक खूबियाँ शामिल हैं। यह पार्लर वुड प्लास्टिक कम्पोजिट (WPC) से निर्मित होने से ज्यादा टिकाऊ एवं ऊष्मा रोधी है। पार्लर में बेहतर ब्रांडिंग एवं नाइट विजिबिलिटी के लिये बैकलिट पार्लर, दुग्ध उत्पाद रखने के लिये पर्याप्त स्थान के साथ 200 लीटर तक दूध भंडारण के लिये सुरक्षित स्थान है।

पुराने पार्लर के बदले नए पार्लर के लिए सम्पर्क

दुग्ध संघ

नाम

मोबाइल

भोपाल

श्री शलभ सिओटे

9406900298

इंदौर

डॉ. संजय कुमार गौर

9425649172

उज्जैन

श्री हेमंत बागरे

9406547678

ग्वालियर

श्री पवन गुप्ता

9406900719

जबलपुर

श्री एस.एस. अली

9406900707

बुंदेलखण्ड

श्री मुकेश कौशल

9752265003

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसके साथ ही नये "साँची स्मार्ट पार्लरों'' में बाहरी विज्ञापनों के लिये भी जगह है तथा साँची उत्पादों के विज्ञापन एलईडी टीवी पर करने के लिये स्थान दिया गया है। साथ ही पार्लर का नम्बर, छिपा हुआ डस्टबिन, ग्राहकों के खड़े होने के लिये पर्याप्त जगह, बैठने के लिये पर्याप्त स्थान, टी एण्ड कॉफी वेंडिंग मशीन, आईस्क्रीम डीप फ्रीजर, विजी कूलर के साथ साँची दुग्ध उत्पादों के स्थान चिन्हांकित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here