Udhyog Hakikat

मंदसौर के शेख जफर ने मुस्लिम छोड़ा, अब बने चैतन्यसिंह राजपूत

मंदसौर
एक मस्लिम पुरुष ने कई वर्ष पहले हिंदू महिला से शादी की, कई वर्षों से हिंदू धर्म के त्योहार मनाते आ रहे है। घर में नवरात्रि में माताजी की स्थापना के साथ ही गणेशजी की स्थापना भी करते आ रहे थे। अंततः उस पुरुष ने मतांतरण करने का निश्चय कर लिया और शुक्रवार को विधि-विधान से सनातन धर्म अपना लिया। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर का है, जहां शुक्रवार को शेख जफर शैख ने शुक्रवार को सनातन धर्म स्वीकार कर लिया हैं।

मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में घर वापसी की प्रक्रिया हुई। शुक्रवार को पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में मुस्लिम युवक सामाजिक कार्यकर्ता शेख जफर शेख ने हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया। मंदिर परिसर में विधि विधान से सारी क्रियाएं कर जफर शेख का मतांतरण कराया गया। अब उनका नया नाम चैतन्यसिंह राजपूत होगा।

मुंबई से आए स्वामी पूज्य श्री चिदंबरानंदजी सरस्वती भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इसके अलावा सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपालसिंह सिसौदिया भी मंदिर परिसर में पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने इसे घर वापसी का नाम दिया है। जफर ने पहले ही एक हिंदू महिला से विवाह कर रखा है।

हिंदू धर्म अपनाने के बाद उन्होंने कहा- यह घर वापसी है। बचपन से ही मेरा झुकाव हिंदू धर्म की ओर था, इसी वजह से मैंने हिंदू धर्म की युवती से शादी की थी। अब तक मैं खुद को अधूरा महसूस कर रहा था, लेकिन अब हिंदू धर्म अपनाने के बाद मैं पूर्ण रूप से हिंदू हो गया हूं। इससे मुझे शांति का अनुभव हो रहा है। इस मौके पर सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी मंदिर पहुंचकर उन्हें घर वापसी पर शुभकामनाएं दीं। विधायक सिसोदिया तो पूरी प्रक्रिया के दौरान मंदिर में ही रहे।