Udhyog Hakikat

आज बंद रहेंगी SBI की कुछ डिजिटल सेवाएं

 

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। बैंक की कई डिजिटल सर्विसेज शनिवार 22 जनवरी को अस्थाई रूप से बंद रहेंगी। एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा कि उसके डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स का शेड्यूल्ड अपग्रेड होना है, इस कारण कुछ डिजिटल सर्विसेज बाधित रहेंगी।

बैंक के आधिकारिक ट्टिवटर अकाउंट के मुताबिक एसबीआई के कस्टमर शनिवार सुबह कुछ घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो (YONO), योनो लाइट (YONO Lite), योनो बिजनस और यूपीआई (UPI) जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ये डिजिटल सेवाएं 22 जनवरी, 2022 को तड़के दो बजे से सुबह 08.30 बजे तक बाधित रहेंगी।

सबसे बड़ा यूपीआई रेमिटर
बैंक का कहना है कि कस्टमर्स को होना वाली असुविधा के लिए उसे खेद है और उन्हें बेहतर सेवा देने के लिए ही यह कोशिश की जा रही है। इससे पहले 11 दिसंबर, 2021 को बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह का मेंटेनेंस कार्य हुआ था। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के डेटा के मुताबिक दिसंबर 2021 में एसबीआई सबसे बड़ा यूपीआई रेमिटर रहा।