भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, कप्तान एरोन फिंच ने बताई वजह

0
1095

 नई दिल्ली
 
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण भारत के खिलाफ सोमवार को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि कप्तान एरोन फिंच को विश्वास है कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज वर्ल्ड कप मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए वॉर्नर की उपलब्धता को लेकर कोई चिंता नहीं है। लेकिन भारत के खिलाफ मैच से उनके बाहर रहने की उम्मीद है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर को नेक इंजरी हुई थी। इस वजह से वह तीसरे मैच से बाहर रहे। एरोन फिंच ने कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि वह (वॉर्नर) निश्चित रूप से न्यूजीलैंड के लिए फिट होगा, लेकिन मैं भारत के खिलाफ अभ्यास खेल के बारे में निश्चित नहीं हूं। सिर में चोट लगने के दिन वो ठीक था और फिर अगले दिन वास्तव में उसकी गर्दन में दर्द था।''

उन्होंने आगे कहा, ''अगर वो फिट होगा तो जरूर खेलेगा। लेकिन अगर वह अभी भी थोड़ा दर्द में है तो हम सावधानी बरतेंगे। जब आपके पास अनुभवी खिलाड़ी होते हैं जो जानते हैं कि टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है तो आप भी उनके इस गेम में खेलने को लेकर चिंतित नहीं होते हैं।'' खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि वह टी20 विश्व कप से पहले अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी छोड़ने वाले फिंच इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में 25 रन ही बना सके।

उन्होंने कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के लिए जोखिम भी है और पुरस्कार भी। आक्रामक खेलकर आप टीम को अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं लेकिन यह हमेशा रणनीति के अनुरूप नहीं रहता। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। लंबे समय तक टी20 क्रिकेट खेलने पर पता चल जाता है कि उतार चढाव तो आएंगे ही।''

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here