तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ 15 अक्टूबर को ओटीटी पर होगी रिलीज

0
144

एक्ट्रेस तापसी पन्नू लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को लेकर चर्चा में चल रही हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। यह फिल्म दशहरा के अवसर पर 15 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी तापसी पन्नू ने खुद फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस को दी है। पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पे ही आके रुकेगी। बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल। रश्मि के साथ इस रेस में आॅन और आॅफ ट्रेक दौड़ने के लिए तैयार हो जाइए। इसमें उसे आपकी आवश्यकता होगी। ‘रश्मि रॉकेट’ 15 अक्टूबर 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर टेकआॅफ करने के लिए तैयार है। ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी के अलावा सुप्रिया पाठक, अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु पेन्युली और सुप्रिया पिलगांवकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी यह फिल्म नंदा पेरियासामी की लिखी एक कहानी पर आधारित है। फिल्म की लेखन टीम में नंदा पेरियासामी के अलावा अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here