उदयपुर के दो मंदिरों में वारदातें करते दिखे टीनएजर्स

0
137

उदयपुर
इन दिनों उदयपुर जिले के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं। हर दिन मंदिरों में चोरी की दो से अधिक घटनाएं सामने आ रही है। बीती रात उदयपुर शहर के निकट बेदला के शिव मंदिर के अलावा एक अन्य मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस भी हैरान रह गई। चोरी करने वाले कोई युवा नहीं, बल्कि सभी टीनएजर्स निकले। अब उनकी पहचान कर उन्हें डिटेन करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बेदला के दो मंदिरों को निशाने वाले चोर बच्चा गैंग निकली। बेदला में अस्पताल चौक के पास प्राकटेश्वर महादेव और माली समाज के महादेव मंदिर के ताले तोड़ने वाले चोर बच्चा चोर निकले। इन घटनाओं का पता मंगलवार सुबह तब लगा जब लोग पूजा करने पहुंचे। लोगों ने मंदिरों के मुख्य गेट के ताले टूटे देखे तो कुछ ही समय में क्षेत्रवासियों की भीड़ जुट गई। बेदला में रहने वाले बड़गांव उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़ भी घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। उनके फुटेज जांच किए तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। चोरी करने वालों को ग्रामीण बड़े मानकर चल रहा था लेकिन सभी चोर बच्चे निकले। फुटेज में दिखाई दिए कि चोरी करने वाले कम उम्र के टीनएजर्स हैं। ग्रामीणों की सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंंची। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी करने वालो बच्चों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा का कहना है कि सोमवार को श्रावण मास पर बड़ी पूजा के चलते मंदिर से सामान शिफ्ट किया गया था। जिसके चलते चोरी से कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ। हालांकि बच्चा चोर गिरोह के सदस्य पूजा करने वाले पीतल के बर्तन, घंटी तथा दानपेटी को लेकर भाग गए। दानपेटी में कितनी राशि होगी, पता नहीं।

पुलिस ने बताया कि चोरी करने में पांच से छह बच्चे शामिल है। जो सभी 11 से पंद्रह वर्ष तक की उम्र के होंगे।ग्रामीणों ने आशंका जताई कि किसी गैंग द्वारा बच्चा चोरों को सपोर्ट किया जा रहा है। बच्चों को आगे कर उनसे इस तरह की वारदातें करवाई जा रही है। इससे पहले सुखेर थाना क्षेत्र में चोरी की कई वारदातें हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here