राजधानी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में 14 दुकानों को निकली निविदा

0
115

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्रीबालाजी स्वामी ट्रस्ट श्रीदूधाधारी मठ अंतरराज्यीय बस स्टैंड भाठागांव के भूतल में उपलब्ध स्थान पर करीब 8&6 वर्गफीट के 14 दुकानों के लिए निविदा निकाली गई है। जानकारी के मुताबिक जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसाइटी की ओर से आठ सितंबर को निविदा संख्या 83038 जारी की गई है। निविदा शुल्क राशि 5,900 रुपये और अमानत राशि 20,000 रुपये तय की गई है, जो बस आपरेटरों के लिए है। इसमें जिन बस आपरेटरों के पास तीन या उससे अधिक बस है और जिनका वार्षिक टर्नओवर 30 लाख रुपये और जिनके पास छत्तीसगढ़ रजिस्ट्रेशन की बसें है, वो भाग ले सकते हैं।

इन दुकानों का आफसेट राशि 90 रुपये प्रति वर्गफीट प्रति माह रखी गई है। कोई भी बस आपरेटर इन सभी दुकानों के लिए निविदा दर प्रस्तुत कर सकता है। इसके अलावा सिर्फ एक ही दुकान का आबंटन निविदाकार को किया जाएगा। जिस भी निविदाकार के द्वारा अधिकतम दर प्रस्तुत किया जाएगा, उन्हें दुकान आबंटित की जाएगी।

इसी तरह बस स्टैंड के भूतल, प्रथम तल और दूसरे तल में स्थित दुकानों के लिए 8 सितंबर को निविदा क्रमांक 83037 जारी की गई है, जिनमें कुल 26 दुकानें हैं और आठ कियोस्क हैं। दुकानों का क्षेत्रफल करीब 435.72, 158.77, 776.62, 638.72, 208,61, और 81.37 वर्गफिट है, जिनमें से कुछ दुकान की उंचाई दोगुनी है, जिनका आफसेट प्राईज 110 रुपये प्रति वर्गफीट प्रतिमाह रखा गया है। इसके अलावा अन्य दुकानों का आफसेट प्राइज राशि 800 से 90 रुपये के बीच तय की गई है। कोई भी निविदाकार सभी 34 दुकानों के लिए निविदा में भाग लेकर सभी दुकानों को प्राप्त कर सकता है। इसमें निविदा शुल्क की राशि 5,900 रुपये और अमानत राशि 5 लाख रुपये तय की गई है। जो किसी एक दुकान के लिए निविदा करने या सभी 34 दुकानों के लिए निविदा करने के लिए समान है। इसमें किसी भी तरह की शर्त नहीं रखी गई है।

बस स्टैंड की द्वितीय तल में स्थापित 19 डोरमेट्री के लिए सात सितंबर को निविदा क्रमांक 82957 जारी की गई है। सभी डोरमेट्री को मिलाकर कुल जगह 9140 वर्गफिट है, जिसके लिए राशि 30 लाख रुपये प्रति वर्ष आफसेट प्राइज रखा गया है। निविदा शुल्क की राशि 5,900 रुपये और अमानत राशि 10 लाख रुपये तय की गई है। इस निविदा में भाग लेने के लिए निविदाकार को होटल (लाज), हास्टल आदि संस्थान चलाए जाने के अनुभव के साथ ही उनका वार्षिक टर्नओवर एक करोड़ रुपये होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here