Udhyog Hakikat

गौरव दिवस की शुरूआत एक महत्वपूर्ण कदम – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर

मुरैना
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि मौसम ने साथ दिया तो अगले वर्ष गौरव दिवस भव्यता के साथ मनाया जायेगा। गौरव दिवस की शुरूआत एक महत्वपूर्ण कदम है, इसे आगे भी बरकार बनाये रखना है। यह बात उन्होंने शनिवार टाउनहॉल मुरैना में तीन दिवसीय गौरव दिवस के समापन अवसर पर संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, सभापति श्री राधारमण डंडोतिया, जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री परशुराम मुदगल, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, श्री हमीर सिंह पटेल, पार्षदगण, बड़ी संख्या में अपना परफॉर्मेंश दे रहे खिलाड़ी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।  

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 6 से 8 अक्टूबर तक नगर गौरव दिवस मुरैना का मनाया गया है। इस गौरव दिवस पर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिला है, वे बधाई के पात्र है। मौसम ने साथ दिया तो अगले वर्ष गौरव दिवस को और भव्यता प्रदान की जाये। इसके लिये अभी से मैं अधिकारियों को रूपरेखा बनाने के लिये आदेशित करूंगा। कार्यक्रम के पूर्व में नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन ने गौरव दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताया।

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने निबंध, व्हीलीवॉल, हॉकी, रस्साकसी, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर आचार्य एवं श्रीमती शिल्पी ने किया। इस अवसर पर म्यूजिकल योगा, मार्शल आर्ट का प्रदर्शन स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।