बारात में कन्नड़ गाने पर डांस करने को लेकर दूल्हे समेत बारातियों की पिटाई

0
48

चेन्नई
गुरुवार को कर्नाटक के बेलागावी तालुक इलाके में शादी के दौरान कन्नड़ गाना बजाने से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई और उन्होंने दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों की बुरी तरह पिटाई की गई। इस घटना में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए बेलगम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि महाराष्ट्र की स्थानीय भाषायी समिति महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि बारात में डांस के बीच अचानक लोग घुस आए और लोगों की पिटाई करनी शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार को बेलागावी तालुल्क के दमाने गांव में सिद्दू साईबनवर और रेशमा की शादी थी। बारात के बीच कुछ लोग दूल्हे को पकड़कर डीजे पर ले गए जहां वर-वधू पक्ष के दोनों लोग कन्नड़ गाने पर डांस कर रहे थे। हर तरफ खुशी का माहौल था कि इस बीच कुछ लोग अचानक वहां पहुंचे और लोगों को मारना शुरू कर दिया। इस दौरान उन लोगों ने वहां मौजूद हर उस शख्स की पिटाई की जो बीच-बिचाव करने आया। बताया जा रहा है कि बारात जब चन्नमा नगर इलाके में पहुंची तभी महाराष्ट्र एकीकरण समिति के लोग जमा होने शुरू हो गए। इस बीच समिति के लोगों ने बारात को वहीं रोक दिया और दूल्हे के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान जब बारात के बाकी लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने सबको मारना शुरू कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here