Udhyog Hakikat

इंदौर में दो अक्टूबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर

इंदौर
 इंदौर में सामान्यत: सितंबर माह में कम बारिश होती है लेकिन इस वर्ष सितंबर के अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इंदौर में वर्ष 2019 के बाद यह दूसरा मौका है जब पिछले वर्षों के मुकाबले सितंबर में ज्यादा बारिश हुई। सितंबर में अभी तक 395.6 मिमी बारिश हो चुकी है। जुलाई व अगस्त माह के मुकाबले इस बार सितंबर में ही सीजन की 50 फीसद बारिश हुई है।

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी हिस्से में अभी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर से दो अक्टूबर तक इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद व जबलपुर में बारिश की मध्यम से तेज स्तर की गतिविधियां जारी रहेगाी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बनने वाला चक्रवाती तूफान विदर्भ होते मप्र की ओर आएगा। इस दौरान पूर्वी हवाएं ही चलेगी। ऐसे में इंदौर से मानसून 12 से 15 अक्टूबर के आसपास ही विदा होगा।