नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज आय यानि 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन कुल दो मुकाबले खेले जाएंगे। राउंड 1 के पहले मैच में श्रीलंका के सामने नामीबिया चुनौती पेश करेगी, वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स से यूएई भिडे़गी। श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेले जाने वाला पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं यूएई बनाम नीदरलैंड मुकाबला 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
श्रीलंका बनाम नामीबिया संभावित प्लेइंग XI
श्रीलंका- पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, दनुशा गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
नामीबिया- गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), दीवान ला कॉक, जोनाथन स्मिट, डेविड विसे, एम वैन लिंगेन, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेन ग्रीन, जान फ्रिलिंक, आर ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो
यूएई बनाम नीदरलैंड संभावित प्लेइंग XI
यूएई – चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, वृति अरविंद (विकेटकीपर), सीपी रिजवान (कप्तान), बासिल हमीद, अलीशान शराफू, काशिफ दाऊद, जहूर खान, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी और अहमद रजा / जवार फरीद
नीदरलैंड- स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेट कीपर), बास डी लीड, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुगटेन, शारिज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन और लोगान वैन बीक