Udhyog Hakikat

पालघर में बॉयलर फटने से भीषण से, तीन की मौत, कई घायल

   मुंबई
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. आग बुझाने का प्रयास जारी है.

बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ, फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. वहीं जैसे ही बॉयलर फटा तो आसपास आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपने चपेट में ले लिया. जिससे कई मजदूर अंदर की फंस गए. जिससे तीन की मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से बाकियों को बाहर निकाल लिया गया. हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि इससे पहले 25 सितंबर को अमरावती स्थित सरकारी जिला महिला अस्पताल के नवजात शिशु के अति दक्षता विभाग (SNCU) में भी आग लग गई थी. जब आग लगी तो वार्ड में 35 नवजात एडमिट थे. जिसमें में चार बच्चों को ऑक्सीजन लगाकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था. गनीमत रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और किसी तरह को कोई जनहानी नहीं हुई.