Udhyog Hakikat

श्यामपुर थाने का TI 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

भोपाल
बुधवार-गुरुवार की रात में तीन बजे जिस थाने का औचक निरीक्षण करने के लिए डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना पहुंचे थे, उसी थाना का प्रभारी  25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाया है। डीजीपी ने थाने के लंबित मामलों की समीक्षा भी की थी, इसके बाद भी एक लंबित मामले में ही उपनिरीक्षक एवं थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल रिश्वत मांग रहा था।

सीहोर जिले के श्यामपुर थाने में भागीरथ जाटव गाड़ी चोरी की शिकायत करने पहुंचा था। जिस पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और नगर सैनिक अजय मेबाडे ने 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत नहीं देने पर भागीरथ जाटव को धोखाधड़ी के मामले में फंसाने की धमकी दी। इसकी शिकायत भागीरथ ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास को की। शिकायत की पुष्टि करने के बाद शुक्रवार देर रात को एसपी ने यहां पर अपनी टीम भेजी।

उपनिरीक्षक अर्जुन जायसवाल ने थाने में भी रिश्वत लेने के लिए भागीरथ को शुक्रवार देर रात में थाने बुलाया था। जायसवाल के साथ नगर सैनिक अजय मेबाडे भी था, जैसे ही भागीरथ ने रिश्वत की राशि दी, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे और नगर सैनिक को दबोच लिया।

बुधवार-गुरुवार की रात पहुंचे थे डीजीपी
डीजीपी सुधीर सक्सेना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में इस थाने का औचक निरीक्षक करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान अर्जुन जायसवाल ने थाने की गतिविधियों की जानकारी डीजीपी को दी थी। इस दौरान डीजीपी ने इस थाने बीट सिस्टम की जानकारी ली थी, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की थी। लंबित प्रकरणों को भी डीजीपी ने यहां पर देखा थो, तथा इनके शीघ्र निराकरण के लिए भी टीआई को निर्देश दिए थे। उन्होंने यहां पर केस डायरी देखने के साथ ही विवेचना में सुधार लाने के भी निर्देश दिए थे। डीजीपी को जानकारी देते हुए टीआई अर्जुन जायसवाल का फोटो भी गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने जारी किया था।