Udhyog Hakikat

जिग्नेश के साथ आज कॉमरेड कन्हैया भी हो जाएंगे कांग्रेसी

नई दिल्ली
जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार और गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी की बहुचर्चित कांग्रेस यात्रा 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती पर पूरी होने जा रही है।  राहुल गांधी दोनों नेताओं को दोपहर 3 बजे के करीब बंद कमरे में पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे और उसका फोटो व वीडियो जारी किया जाएंगे। हालांकि, इसके बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल उनके साथ मीडिया के सामने नहीं आएंगे।  कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कन्हैया और जिग्नेश की कांग्रेस में शामिल होने की प्रक्रिया को पार्टी युवाओं में जोश भरने के मौके के तौर पर ले रही है, लेकिन पूरी सावधानी भी बरत रही है। कन्हैया और जिग्नेश मेवाणी मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे आईटीओ के पास स्थित शहीद पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाएंगे। हालांकि यहां इनके साथ राहुल गांधी होंगे या नहीं, इसको लेकर अंतिम फैसला कल ही होने की संभावना है लेकिन माना जा रहा है कि वह यहां दोनों के साथ रहेंगे।

इसके बाद दोनों को कांग्रेस मुख्यालय में 3 बजे राहुल गांधी पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। बताया जा रहा है कि सदस्यता दिलाने की यह प्रक्रिया मीडिय के सामने नहीं होगी, सिर्फ इसका फोटो या वीडियो मीडिया के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद साढ़े तीन बजे कांग्रेस दफ्तर में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कन्हैया और जिग्नेश के साथ रणदीप सिंह सूरजेवाला, हार्दिक पटेल और केसी वेणुगोपाल होंगे। कन्हैया और जिग्नेश के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा करीब महीने भर से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों के धुर विरोधी मान जाने वाले दोनों नेताओं को पार्टी में शामिल करवाकर कांग्रेस मोदी के खिलाफ अपने आक्रमण को धार देने में जुटी है।