Udhyog Hakikat

ज्यादा खर्च किए बिना आज़माएं ये स्मार्ट रेनोवेशन आइडियाज़

वास्तु के नियमों का थोड़ा सा ध्यान रख कर हम अपने जीवन को, परिवार को कलह-क्लेश, तनाव आदि से मुक्त व सुखी-समृद्ध एवं शांत-खुशहाल बना सकते हैं। यदि आपको लगता है की ऐसा करने से आपका बहुत सारा धन लगेगा तो यहां हम आपको बता रहे हैं ज्यादा खर्च किए बिना स्मार्ट रेनोवेशन आइडियाज़। सबसे पहले वास्तु पुरुष की योग्य पूजा के बाद पुरानी इमारत तोडऩी चाहिए। तोड़ते समय मिट्टी का घड़ा, जल घर में नहीं ले जाना चाहिए। प्रवेश की सीढिय़ों की प्रतिदिन पूजा करें, वहां कुमकुम और चावल के साथ स्वस्तिक मिट्टी के घड़े का चित्र बनाएं। ओम नमो भगवते वास्तु देवाय नम:- इस मंत्र का जप प्रतिदिन 108 बार और कुल 12500 जप करें और अंत में दशमांश होम करें।

धन समृद्धि के लिए धन की पेटी (कैश बॉक्स) में तीन सिक्के रखें, जो भाग्य की अभिवृद्धि में सहायक होंगे।

घोड़े की नाल पश्चिमी देशों तथा हमारे देश में भी बहुत भाग्यशाली और शुभ मानी जाती है। अपनी सुरक्षा और सौभाग्य के लिए इसे अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर चौखट के बीच में लगा सकते हैं।