होल्ड पर चला गया ट्विटर का 44 अरब डॉलर का सौदा, एलन मस्क ने दी जानकारी

0
301

नई दिल्ली
ट्विटर डील  फिलहाल होल्ड पर है। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी अभी एलन मस्क  की नहीं हुई है। ट्विटर का 44 अरब डॉलर का सौदा फिलहाल होल्ड पर है। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ट्विटर डील के होल्ड  होने के पीछे वजह स्पैम अकाउंट के कैलकुलेशन को बताया गया है। गौरतलब है कि ट्विटर ने एक फाइलिंग में जानकारी दी थी कि पहली तिमाही में उसके स्पैम अकाउंट की संख्या मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स के 5% से भी कम है। अपने ट्वीट में टेस्ला के मालिक ने रॉयटर्स का एक आर्टिकल भी शेयर किया है। ट्विटर डील के होल्ड हो जाने की खबर सामने आते ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का शेयर प्री मार्केट में 11 फीसद से अधिक गिर गया है। वहीं, टेस्ला के शेयर 5 फीसद चढ़ गए।

स्पैम और फर्जी खातों की गणना के चलते रुकी डील
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट कर ट्विटर डील के होल्ड पर चले जाने की जानकारी दी। उन्होंने इसके पीछे स्पैम और फर्जी खातों की गणना का हवाला दिया। कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने कहा था कि पहली तिमाही के दौरान इसके मोनेटाइजेबल दैनिक सक्रिय यूजर्स में फर्जी या स्पैम अकाउंट्स की संख्या पांच फीसदी से कम रही। सोशल मीडिया कंपनी के पहली तिमाही में 22.90 करोड़ यूजर्स ऐसे थे, जिनको विज्ञापन मिले थे। यहां बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर डील के बाद इस प्लेटफॉर्म से 'स्पैम बॉट्स' को पूरी तरह खत्म करने की बात कही थी।

क्या पूरी तरह रुक जाएगा सौदा?
अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की उनकी प्रस्तावित योजना स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़े ब्योरे आने तक 'अस्थायी तौर पर स्थगित' की जा रही है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़ा ब्योरा इस सौदे को जारी रखने के लिए कितना बड़ा जोखिम खड़ा कर सकता है। बता दें कि गुरुवर को ही ट्विटर के दो बड़े अधिकारियों को हटाया गया है। ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक मस्क ने 44 अरब डॉलर में इसका अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। इसके लिए उन्होंने कोष जुटाना भी शुरू कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here