ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को दी मंजूरी, भारत का टीकाकरण दुनिया में सबसे बेहतर

0
112

लंदन
यात्रा प्रतिबंधों में पिछले हफ्ते दी ढील में भारतीय टीकों को नजरअंदाज करने के बाद चौतरफा घिरे ब्रिटेन ने अपनी भूल तो सुधारी मगर अधूरी। ब्रिटेन ने बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट में बने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड को तो मंजूरी दे दी लेकिन इसे लगवाने वाले भारतीयों को राहत नहीं दी है। नई एडवाइजरी में जिन 17 देशों को शामिल किया गया है भारत उनमें नहीं है। ऐसे में टीके की दोनों खुराकें लगवाकर पहुंचने वाले भारतीयों को अब भी बिना टीके वालों की ही तरह आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी और दस दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा।

ब्रिटेन ने इससे पहले शनिवार को आगामी चार अक्तूबर से यात्रा प्रतिबंध वाली पीली व हरी सूची को खत्म करने की घोषणा की थी। भारत यूं तो पीली सूची में था लेकिन कोविशील्ड या कोवैक्सिन को मान्यता नहीं होने के कारण यहां से जाने वालों को इस राहत का लाभ नहीं मिलता। ब्रिटेन के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हुई और घेराव के बाद जॉनसन सरकार ने अपना रुख नरम करते हुए बुधवार को कोविशील्ड को मान्यता दे दी। हालांकि भारत को राहत वाले 17 देशों में शामिल नहीं किया है। ब्रिटेन ने नई एडवाइजरी में एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड निर्मित कोविशील्ड के अलावा एस्ट्राजेनेका वैक्सजेवरिया और मॉडर्ना टाकेडा को भी मंजूरी दी है।

ब्रिटेन ने उसके फैसले पर उठ रहे सवालों के बचाव में तर्क दिया कि उन्हें भारत का टीकाकरण सिस्टम समझ नहीं आ रहा है। कोविन प्लेटफॉर्म और टीकाकरण के बाद मिलने वाले प्रमाणपत्र को लेकर उसे संशय है। इस पर विशेषज्ञों ने भी आपत्ति जताई है। वहीं कोविन वेबसाइट के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन उच्चायुक्त ने उनसे बात कर कोविन सिस्टम को समझने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा, ब्रिटेन ने हालांकि इस सिस्टम के प्रति कोई आपत्ति जाहिर नहीं की है। वहीं ब्रिटिश उच्चायोग ने बुधवार को कहा कि वह भारत सरकार के साथ उसके टीकाकरण प्रमाणपत्र को मान्यता देने की प्रक्रिया में है।

कोविन पोर्टल के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा ने कहा, भारत का टीकाकरण सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतर बताया। आईटी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए टीकाकरण प्रमाण पत्र का सत्यापन करने की सुविधा भारत के पास है। जबकि अन्य देशों में एक पर्ची ही प्रमाण पत्र के तौर दी जा रही है।

भारत से ब्रिटेन की यात्रा करने वाले लोग ध्यान रखें कि उन्हें रवाना होने से तीन दिन पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लेकर जाना है। साथ ही लंदन पहुंचने से पहले दो आरटी-पीसीआर जांचों की बुकिंग पहले से करनी होगी। इसमें पहली जांच पहुंचते ही और दूसरी आठ दिन बाद करानी होगी। साथ ही वहां पहुंचकर दस दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here