भोपाल
संस्कृति विभाग की उर्दू अकादमी द्वारा गमक (कला विविधताओं की प्रस्तुतियाँ) के अंतर्गत गुरुवार, 23 सितंबर 2021 को शाम 7 बजे "क़व्वाली गायन" कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उर्दू अकादमी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा।
अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि क़व्वाली एक प्राचीन कला है। अकादमी का प्रयास है कि प्राचीन सांस्कृतिक कलाओं को बढ़ावा और संरक्षण दिया जाये। इसी तारतम्य में "क़व्वाली गायन" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मशहूर क़व्वाल सलीम झंकार, ग्वालियर और लोकेश जीवन साबरी, उज्जैन अपनी प्रस्तुतियाँ पेश करेंगे। कार्यक्रम का संचालन आफ़रीन बानो द्वारा किया जाएगा। डॉ. मेहदी ने कला प्रेमियों और रसिकजन से कार्यक्रम से जुड़ने अपील की है।