केन्द्रीय मंत्री ने जिला पंचायत में स्थापित हुये 26 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्ट का किया उदघाटन

0
155

मुरैना
अपने एक दिवसीय मुरैन प्रवास के दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नवीन जिला पंचायत भवन में स्थापित किये 26 किलोवॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का फीता काटकर उदघाटन किया। यह सोलर पावर संयंत्र हाईब्रिड कैपेक्स मॉडल का है। इसकी स्थापना पर जिला पंचायत ने 17.12 लाख रूपये व्यय किये हैं। यह संयंत्र 4 यूनिट प्रति किलो वॉट के मान से 14 यूनिट विद्युत प्रतिदिन जनरेट करेगा। इस संयंत्र से प्रतिमाह लगभग 3 हजार 100 यूनिट की विद्युत बचत देयक में होगी। संयंत्र प्रतिवर्ष लगभग 37 हजार यूनिट विद्युत जनरेट करेगा।

इस पर प्रतिवर्ष ढ़ाई से तीन लाख रूपये की बचत होगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जिला पंचायत  सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, उपाध्यक्ष श्री बनावारी लाल धाकड़, पिछड़ा वर्ग अल्प संख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडौतिया, जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर पटेल व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here