टीकाकरण महाअभियान 4: 620 सेटरों में 70 हजार पर फोकस

0
145

भोपाल
राजधानी सहित प्रदेशभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार व कवरेज बढ़ाने के लिए आज चौथा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाआें के लिए स्पेशल 100 एवं टोटल 620 सेंटरों में 70 हजार डोज लगाने का टारगेट रखा गया है।
इसके अलावा 8 मोबाइल वैन एवं चार सेंटरों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। राजधानी में यह अभियान सेकंड डोज के 50 फीसदी कवरेज के लिए कि या जा रहा है। इसमें 70 हजार डोज लगाने का लक्ष्य  क वरेज पर किया जा रहा है।  जिला टीकाकरण टीम ने बताया कि राजधानी में फर्स्ट डोज का सौ फीसदी टीकाकरण कंप्लीट हो चुका है ऐसे में अब सेकंड डोज पर फोकस किया जा रहा है। आज गभवर्ती व धात्री महिलाओं के लिए स्पेशल 100 सेंटर एवं जिलेभर में 620 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें हेल्थ,बीएमसी के सभी वार्ड एवं एसडीएम की सभी टीमें शामिल हैं। इसके अलावा डोर टू डोर 8 मोबाइल वैन एवं चार सेंटरों में चाबीसों घंटे टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक  जिले में 50 फीसदी को दूसरे डोज लग चुके हैं वहीं,फर्स्ट डोज का सौ फीसदी टीकाकरण हो चुका है। अभी आज दोपहर 12 बजे तक जिले में 5 हजार लोगों का सेकंड डोज लगाए जा चुके हैं।

टीकाकरण की अभी ये है स्थिति
टीकाकरण टीम ने आंकडे जारी कर बताया कि अब तक जिले में टोटल 2918516 डोज लग चुके हैं। इसमें फर्स्ट डोज के 1949501 एवं सेकंड के 969015 डोज लग चुके हैं। इनमें 1604044 पुरूष एवं 1313808 महिलाओं को लग चुके हैं। महिलाएं पुरूषों से महज सवा तीन लाख डोज ही पीछे हैं। वैक्सीनेशन की विभिन्न कैटेगरियों में सर्वाधिक 18-45 तक के 1837923 युवाओं का टीकाकरण हुआ है। इसके बाद दूसरे नंबर 60 से अधिक का 378625 एवं तीसरे नंबर पर 45-60 तक के 701968। इसमें दोनों डोज शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here