इंदौर
शहर में अभी तक 50 फीसद लोगों को दूसरी डोज लगी है। इंदौर में 14 लाख 46 हजार 168 लोगों को टीका लगा है। अभी भी करीब 5 लाख लोग बाकी है जो दूसरी डोज का समय बीतने के बाद भी टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंचे है। यदि ये लोग टीका लगवा ले तो जिले में दूसरी डोज का टीकाकरण 70 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ऐसे लोगों को फोन पर मैसेज भेजकर टीकाकरण केंद्र पर आने गुजारिश की जा रही हैं। टीकाकरण अधिकारी डा. तरुण गुप्ता के मुताबिक इंदौर में 27 सितंबर को टीकाकरण महाअभियान के अंतगर्त जिले में करीब 250 से अधिक केंद्रों पर टीके लगाने की व्यवस्था होगी। हमारी कोशिश रहेगी दूसरी डोज के लिए जितने लोग बचे है उन्हें इस अभियान के दौरान टीके अवश्य लग जाए।
स्वास्थ विभाग के 244 टीमों द्वारा 40 हजार 268 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 18 वर्ष से अधिक उम्र में 3562 को पहली और 29500 को दूसरी डोज लगी। इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र के 479 को पहली और 4861 को दूसरी डोज लगी। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 203 लोगों को पहली और 1519 को दूसरी डोज लगी। शनिवार को 45 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी और 98 फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई।