विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ का टीजर आउट

0
81

एक्टर विक्की कौशल लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरदार उधम सिंह' को लेकर चर्चा में हैं। अब हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। विक्की ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, "शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके सहयोगी सरदार उधम सिंह-एक आदमी, कई उपनाम, एक मिशन की कहानी लाते हुए मुझे गर्व हो रहा है। प्रस्तुत है सरदार उधम का टीजर।" इस टीजर के साथ बताया गया है कि फिल्म 16 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर रिलीज की जाएगी। सुजीत सरकार के डायरेक्शन में बन रही 'सरदार उधम सिंह' में विक्की कौशल के अलावा बनिता संधू और अमोल पाराशर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है और इसमें विक्की मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। सरदार उधम सिंह ने 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुई मौतों का बदला लेने के लिए लंदन में जनरल डायर को गोली मार दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here