समेली में सुविधा शिविर का लाभ लेने भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

0
102

सुकमा
मूलभूत सुविधा का लाभ हर ग्रामीण का अधिकार है। सुकमा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में नक्सल प्रभाव के कारणवश इन ग्रामों में निवासरत लोगों को बड़े अरसे से इन सुविधाओं की आस रही है, नक्सल अवरोध के कारण वर्षों से इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को अब राहत मिल रही है।

जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से इन दुर्गम क्षेत्रों के ग्रामीण का वर्षों का इंतजार खत्म हुआ, जब प्रशासन स्वयं ग्रामीणों तक पहुंच कर उनके समस्याओं का निदान कर रही है। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में सुकमा जिले अंतर्गत ऐसे अंदरूनी गांव जहां के ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय तक आने में मशक्कत करनी पड़ती थी, वहां सुविधा शिविर लगाकर ग्रामीण को हाथों हाथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन सुविधा प्रदान की जा रही है।

इसी अनुक्रम में जगरगुंडा से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत समेली, जिला दंतेवाड़ा में सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। जहां कामाराम, कोंडासांवली, गुमोड़ी, तारलागुड़ा, मिलमपल्ली और ताड़मेटला के ग्रामीणों ने भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड पाकर हर्षित हो उठे। 20 सितंबर से शुरू हुई इस शिविर के माध्यम से अबतक लगभग 500 आधार कार्ड, 130 राशन कार्ड और 50 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। यह शिविर 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here