भोपाल
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्रताधारियों तक पहुँचाने के लिये सरकार वचनबद्ध है। मंत्री सखलेचा सोमवार को अलीराजपुर जिले के विभिन्न गाँव में ग्राम-स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों को सम्बोधित कर रहे थे।
सखलेचा ने कहा कि जिले में ग्राम स्तरीय जन समस्या निवारण शिविरों के द्वारा ग्राम स्तर पर ही नामांतरण-बटवारों, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, पात्रता पर्त्री, पेंशन, समग्र आईडी आदि के प्रकरण हल किये जाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविरों में समस्याओं का समयावधि में निराकरण नहीं होने पर उन्हें अवगत करायें। सखलेचा ने ग्राम पलासदा के अलावा जवानिया, उबलड एवं कन्दा में शिविर में सम्मिलित हुए और ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी।