विराट कोहली वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के हुए फैन, कहा- टी-20 वर्ल्ड कप में निभाएंगे अहम भूमिका

0
111

नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने वाले वरुण चक्रवर्ती की गेंदाबजी से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली काफी इंप्रेस हुए हैं। कोहली ने केकेआर के इस बॉलर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह टी-20 विश्व कप में टीम इडिया के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। वरुण ने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 13 रन देकर बैंगलोर के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि वरुण को भारत की टी-20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। मिस्ट्री गेंदबाज की धारदार गेंदबाजी के बूते केकेआर ने आरसीबी को 9 विकेट से हराकर यूएई लेग की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की।  कोहली ने आरसीबी की बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने वाले वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की और कहा कि वह टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया के काफी काम आएंगे। विराट ने कहा, 'वरूण ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जब वह भारत के लिए खेलेंगे तो हमारे लिए अहम खिलाड़ी होंगे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको निकट भविष्य में भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा, यह काफी अच्छे संकेत हैं।' कोहली आईपीएल के इतिहास में एक टीम के लिए ही 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। हालांकि, इस खास उपलब्धि का वह टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से जश्न नहीं मना सके। 

विराट ने बैंगलोर की हार का ठिकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। उन्होंने कहा, 'अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। हमने इतनी जल्दी इतनी अधिक ओस की उम्मीद नहीं की थी। एक विकेट पर 42 रन के बाद 20 रन के आसपास पांच विकेट गंवा दिए। यह आंखें खुलने की तरह है, दूसरे चरण की शुरुआत में ही ऐसा होने के बाद हमें पता है कि किन क्षेत्रों में हमें काम करना है।' कोहली हालांकि हार से अधिक परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हमने आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं, हमने कुछ मुकाबले हारने की उम्मीद की थी। यह खेल का हिस्सा है, हमें पेशेवर रुख अपनाने की जरूरत है। अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलना होगा और अपने प्लान को अमलीजामा पहनाना होगा।'
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here