नगरीय निकाय चुनाव में भी महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा अधिक

0
49

रीवा
रीवा जिले में पंचायतराज संस्थाओं के दो चरणों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। इन दोनों चरणों में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। महिला मतदाताओं की जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण की यह वयार नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में भी बह रही है। प्रथम चरण में तीन नगरीय निकायों नईगढ़ी, हनुमना तथा मऊगंज में पार्षद पदों के लिए किये गये मतदान में महिलायें पुरूषों से आगे रही। प्रथम चरण के लिए तीनों नगर परिषदों में कुल 73.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 72.78 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 74.20 रहा। नईगढ़ी नगर परिषद में कुल 71.49 प्रतिशत मतदान में पुरूषों का प्रतिशत 69.08 तथा महिलाओं का प्रतिशत 74.01 रहा।

हनुमना नगर परिषद में कुल 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरूष और महिलाओं का प्रतिशत लगभग बराबर रहा। यहां भी महिलायें मामूली अन्तर से आगे रही। पुरूषों का प्रतिशत 75.26 तथा महिलाओं का 75.99 रहा। नगर परिषद मऊगंज में कुल मतदान 73.03 प्रतिशत हुआ यहां पुरूष का प्रतिशत 72.85 तथा महिलाओं का प्रतिशत 73.23 रहा। यहां भी महिलायें मामूली अन्तर से आगे रही। मतदान में महिलाओं की पर्याप्त और पुरूषों से अधिक भागीदारी उनकी जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण को प्रकट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here