Udhyog Hakikat

बिजली मेंटनेंस का कर रहे थे काम, करंट लगने से एक की मौत, दूसरा गंभीर

रायपुर। भाठागांव सबस्टेशन के पास मेंनटेंस कार्य के लिए दर्जन भर बिजली कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक खम्बे में करंट लग गया और इसकी चपेट में आ जाने के कारण श्रीराम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अमित साहू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा हैं।

टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 9 बजे से दर्जन भर बिजली कर्मचारी भाठागांव सबस्टेशन के पास मेंनटेंस कार्य में लगे हुए। बिजली खम्बे में चढ़कर तारों को कांट रहे थे कि सुबह 10 बजे के आसपास खम्बे में करंट प्रवाहित हो गया और इसकी चपेट में आ जाने के कारण श्रीराम पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं अमित साहू को जैसे-तैसे बचाया गया और उसे तत्काल अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। दोनों ही कर्मचारी संविदा पर बिजली विभाग में कार्य कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक श्रीराम कवर्धा का रहने वाला था और घायल कर्मचारी अमित आरंग का निवासी है। बिजली विभाग की टीम दोनों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना की जानकारी दे दी है।