मुजफ्फरपुर
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सिकंदरपुर नगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी। उसके बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े करके उस पर रसायन डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की। हालांकि, उसकी पोल खुल गई और इलाके में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की पूरी छानबीन में जुटी है।
बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात सिकंदरपुर थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि, हत्या 30 वर्षीय राकेश की हुई है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि, उसकी पत्नी पत्नी राधा का एक शख्स से अवैध संबंध था। प्रेमी के साथ मिलकर राधा ने पति राकेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची। कथित तौर पर, राधा ने तीज के मौके पर अपने पति को घर बुलाया और फिर प्रेमी सुभाष की मदद से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश के टुकड़े भी किए। फिर उन टुकड़ों को प्रेमी सुभाष ने केमिकल में घोल दिया, ताकि किसी को पता न चले। रसायनों के प्रयोग से विस्फोट हुआ, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी।