भोपाल
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के 36 जिलों में बारिश एवं 14 जिलों में मूसलाधार वर्षा की चेतावनी जारी की है। राजस्थानी भोपाल में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा औसत अनुमान लगाई गई है।
मध्य प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार अनूपपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 64 से लेकर 115 एमएम तक बारिश हो सकती है। निचले इलाकों एवं नदियों के किनारों पर पानी भर सकता है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और आगर जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।