पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की गाड़ी पर आतंकवादी हमला, 5 की मौत

0
502

इस्लामाबाद 
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर हमला किया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों के वाहन पर आतंकवादियों के हमले में पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। उसने बताया कि जब हमला हुआ तो अर्धसैनिक बलों फ्रंटियर कॉर्प्स और लेवीज के सदस्य वाहन में थे।

बयान में कहा गया है, “क्षेत्र से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।” आपको बता दें कि पाकिस्तान में हाल में खैबर पख्तूनख्वा और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here