बाइक से आकर पहले रेकी की, दोबारा पैदल आकर सात मिनट में लूटा बैंक, मकान मालिक को पता तक नहीं चला

0
780

 भागलपुर 
सुल्तानगंज स्थित दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सुल्तानगंज की शाखा में गुरुवार को डकैती से पहले अपराधियों ने रेकी की थी। पुलिस की पूछताछ में वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना से लगभग डेढ़ घंटे पहले चार बाइक पर सवार होकर छह लोग आये थे। उनमें से चार नीचे ही रह गये, जबकि दो बैंक में गये और कुछ देर बाद वापस लौटकर उसी बाइक से चले गये। 

इसके बाद सभी अपराधी पैदल ही आये और बैंक के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने यह भी बताया कि सभी अपराधी कृष्णानंद स्टेडियम की टूटी हुई चहारदीवारी से होकर आये थे और डकैती के बाद पैसे लेकर उसी स्टेडियम परिसर से होते हुए भाग निकले।

ऊपर बैंक में डकैती हो रही थी, नीचे मकान मालिक को पता नहीं चला
सुल्तानगंज स्थित दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में जिस समय डकैती हो रही थी, उसी समय उस मकान के मालिक उमेश प्रसाद सिंह बैंक के ठीक नीचे वाले फ्लैट में मौजूद थे। लगभग सात मिनट तक अपराधियों ने बैंक में लूटपाट की पर नीचे के फ्लैट में मौजूद उमेश को कुछ पता नहीं चल सका। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here