क्रूज पर छापेमारी मामले में एक विदेशी समेत कुल 18 लोग गिरफ्तार 

0
98

मुंबई
नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो ने जानकारी दी है कि उसने 18 लोगों को मुंबई के बंदरगाह पर छापेमारी मामले में गिरफ्तार किया है। यहां क्रूज शिप पर पार्टी के लिए रवाना हो रहे शिप पर छापेमारी की गई थी, जिसमे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि इस मामले में दो कॉमर्शियल केस दर्ज किए गए हैं, जिसमे एक केस में विदेशी नागरिक को बुक किया गया है, उसके पास एमडीएमए कॉमर्शियल मात्रा में पाया गया है। 

एक भारतीय के पास भी मेफेरड्रोन बहुत अधिक मात्रा में मिला है। बता दें कि मुंबई की कोर्ट ने ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 7 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज एक बार फिर से इस मामले में सुनवाई होगी। आज सुबह 11 बजे कोर्ट की सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि आर्यन खान के वकील आर्यन की जमानत के लिए कोर्ट से अपील करेंगे। लेकिन जिस तरह से गुरुवार को कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि एनसीबी को काफी वक्त दिया जा चुका है, लिहाजा कस्टडी की मां को खारिज किया जाता है। ऐसे में आज कोर्ट आर्यन खान को रिहा कर सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here