अफगानिस्तान: कुंदुज में मस्जिद के भीतर जोरदार धमाके में 100 से ज्यादा की मौत

0
79

काबुल
अफगानिस्
तान के कुंदुज प्रांत में शिया समुदाय को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया गया है। समुदाय से जुड़े एक मस्जिद में शुक्रवार दोपहर शक्तिशाली धमाका हुआ है, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।  यह धमाका उस समय हुआ जब लोग दोपहर की प्रार्थना के लिए यहां एकत्रति हुए थे।

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज की सैयद अबाद मस्जिद में दोपहर की प्रार्थना के समय जोरदार धमाका हुआ। तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धमाके में कम से कम 100 लोग मारे गए हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि मस्जिद में हर जगह लाशें बिछी हुई हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से यहां इस्लामिक स्टेट ने हमले तेज कर दिए हैं। दोनों संगठनों में टकराव बढ़ने की आशंका है। पिछले रविवार को काबुल में भी एक मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए और 32 घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here