नफरत की आग में सुलग रहा अलाप्पुझा, धारा 144 लागू, जानें पूरा मामला

0
91

नई दिल्ली
12 घंटे के अंदर केरल के अलाप्पुझा जिले में अलग-अलग पार्टियों के दो नेताओं की हत्या कर दी गई। नेताओं की हत्या से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और जिले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ए.सिकंदर ने अलाप्पुझा जिले में धारा 144 लागू कर दी है। तो वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अलाप्पुझा में हुई दो राजनेताओं की कथित हत्याओं की निंदा की है। मुताबिक, 19 दिसंबर की सुबह अलप्पुझा जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह उनके घर में कुछ लोग घुसे और उनकी हत्या कर दी। इससे पहले शनिवार देर रात सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता केएस शान की हत्या हुई थी।

पार्टी ने हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया था। ऐसा माना जा रहा है कि एसडीपीआई नेता केएस शान के प्रतिशोध में भाजपा नेता की हत्या की गई है। 12 घंटे के अंदर अलाप्पुझा में दो नेताओं की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है और जिले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ए.सिकंदर ने अलाप्पुझा जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इन दोनों घटनाओं ने राज्य की सियासत को भी सुलगा दिया है।

सीएम ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। साथ ही, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अलाप्पुझा में हुई दोनों नेताओं की हत्या की निंदा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि पुलिस हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- ये इस्लामिक आतंकवादी समूह का काम
केंद्रीय मंत्री वी.मुरलीधरन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, मुझे बताया गया है कि आज सुबह बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह इस्लामिक आतंकवादी समूह का काम है, यह जानकारी एलेप्पी (अलाप्पुझा) से आ रही है। मैं राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here