एपल को मोबाइल के साथ चार्जर न देना पड़ा महंगा, लगा 164 करोड़ का जुर्माना

0
145

मोबाइल फोन के साथ चार्जर ना देना अब धीरे-धीरे आम बात होती जा रही है। इसकी शुरुआत आईफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी एपल ने की थी। धीरे-धीरे अब और भी कई कंपनियां इसी ढर्रे पर चलने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, आईफोन के साथ चार्जर नहीं देना एपल कंपनी को काफी भारी पड़ गया है। दरअसल, ब्राजील में कस्टमर को बिना चार्जर के आईफोन देने के एक मामले में कंपनी को 20 मिलियन डॉलर (करीब 164 करोड़ रुपए) का जुर्माना भरना पड़ा है।

मोबाइल के साथ चार्जर ने देने पर जज ने लगाई फटकार :
ब्राजील की कोर्ट के एक जज ने इस मामले में कंपनी पर जुर्माना लगाते हुए कहा- एपल ने आईफोन के साथ चार्जर ना देकर ग्राहकों को अब अलग से एक प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर किया है। यह अब्यूसिव प्रैक्टिस है। बता दें कि इससे पहले भी एपल कंपनी पर सितंबर, 2022 में ब्राजील मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस ने इसी मुद्दे को लेकर 2.5 मिलियन डॉलर (20 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया था। बता दें कि एपल कंपनी ने अक्टूबर, 2020 से iPhone 12 मोबाइल के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है। एपल पर फ्रांस में भी इसी तरह का जुर्माना लग चुका है।

सितंबर, 2022 में भी लगा था जुर्माना
बता दें कि इससे पहले सितंबर, 2022 में iPhone 14 की लॉन्चिंग से ठीक पहले एप्पल को उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब ब्राजील की सरकार ने कंपनी पर करोड़ों रुपए का जुर्माना ठोक दिया था। इतना ही नहीं, कंपनी से नाराज होकर ब्राजील ने पूरे देश में बिना चार्जर वाले आईफोन को बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। दरअसल, ब्राजील सरकार ने जुर्माना लगाने के साथ ही बिना चार्जर वाले आईफोन को अधूरा प्रोडक्ट बताते हुए इसकी बिक्री पर पूरी तरह बैन लगा दिया था।

एपल को बदलने होंगे सभी प्रोडक्ट के डिजाइन :
बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि 2024 के आखिर तक सभी डिवाइस के साथ एक ही चार्जर दिया जाएगा जो कि टाईप-सी पोर्ट होगा। इस फैसले का सबसे बड़ा नुकसान एपल को होगा, क्योंकि इसकी वजह से एपल को अपने सभी प्रोडक्ट की डिजाइन में बदलाव करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here