क्या आप भी आंखों के नीचे काले घेरों से परेशान है, तो उसे ऐसे करें दूर

0
116

आंखें हमारे शरीर का सबसे कोमल अंग होती हैं। इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। वैसे भी आजकल की स्ट्रेसफुल लाइफ, तनाव, नींद पूरी ना होना और धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण आंखें पूरी तरह डैमेज हो जाती और इसके कारण डार्क सर्कल्स तक होने लगते हैं। डाक सर्कल दिखने में बहुत भद्दे लगते हैं, क्योंकि इनका रंग आपके चेहरे के रंग से बहुत गहरा होता है। इसे कवर करने के लिए हमें क्या कुछ नहीं करना पड़ता है, लेकिन क्यों ना इसे जड़ से ही खत्म कर दिया जाए वह भी घर में रखी आसान सी चीजों के साथ। तो चलिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे आप अंडर आई डार्क सर्कल को आसानी से कुछ ही दिनों में साफ कर सकते हैं…

गुलाब जल और खीरे का रस
गुलाब जल और खीरा का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है और यह आपकी आंखों को ठंडक देकर कालेपन को कम करने में मदद करता है। इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। इसमें कुछ गुलाब जल की बूंदे मिलाएं। अब इसमें एक कॉटन पैड डूबाकर इसे आंखों के ऊपर 10 से 15 मिनट के लिए रख लें। ऐसा करने से आंखों को ठंडक मिलती है और आसपास की त्वचा हाइड्रेट होती है। नियमित रूप से अगर आप सोने से पहले इस होम रेमेडी को अपनाएंगे तो इससे डार्क सर्कल्स भी कम हो जाते हैं।

टमाटर और नींबू
टमाटर और नींबू विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत होते हैं और विटामिन सी हमारे त्वचा में रंगत लाने का काम करता है। इसी तरह से ये आंखों के नीचे कालेपन को भी कम करने में मदद करता है। इसके लिए टमाटर के रस में, नींबू का रस, चुटकी भर बेसन और हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे आंखों के चारों और लगाएं। जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो इससे अपना चेहरा धो लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे डार्क सर्कल चले जाते हैं।

बादाम का तेल और शहद
बादाम का तेल हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करता है। वहीं शहद में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा पर से बढ़ती उम्र के संकेतों को कम करते हैं। ऐसे में बादाम के तेल और शहद को अच्छी तरह से मिलाकर सोने के पहले आंखों के चारों ओर लगाएं। इसे रात भर ऐसा ही रहने दें। सुबह उठकर पानी से मुंह धो लें। ऐसा करने से हफ्ते भर के अंदर ही आपको असर नजर आने लगेगा।

पुदीना के पत्ते
डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए पुदीना के पत्ते भी काफी कारगर होते हैं। इसके लिए 8-10 पुदीने के पत्ते को थोड़े से पानी के साथ पीस लें और इसे आंखों के आसपास 10 से 15 मिनट के लिए लगा लें। फिर आंखों को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने से डार्क सर्कल से निपटने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

छाछ और हल्दी
इस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच छाछ और 1 चम्मच हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इसे डार्क सर्कल्स पर लगाएं। 10 मिनट तक रहने दीजिए और उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से आंखों को धो लीजिए। ऐसा करने से आंखों के नीचे पड़े काले पन को दूर करने में मदद मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here