बेस्ट साउंडबार वो भी सस्ते में

0
106

 Amazon अपनी Great Indian Festival Sale के दौरान कुछ टॉप साउंडबार पर डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है। यहां हम आपको उन टॉप साउंडबार के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप डिस्काउंट में खरीदकर अपने स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। आज के समय में स्मार्ट टीवी काफी बेहतरीन फीचर्स से लैस होते हैं, लेकिन वह इन बिल्ट ज्यादा शानदार स्पीकर से लैस नहीं होते हैं। साउंड क्वालिटी अच्छी न होने के चलते यूजर्स को साउंडबार कनेक्ट करने की जरूरत होती है। साउंडबार के जरिए टीवी देखने के अनुभव को म्यूजिक सुनने के अनुभव में काफी बदलाव होता है। आइए अमेजन सेल के दौरान विशेष ऑफर्स के साथ मिलने वाले साउंड बार्स के बारे में जानते हैं।

Mi Soundbar:

इसकी MRP 5,999 रुपये है। इसे 100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 5,899 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे न्यूनतम 278 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकेगा। इसमें 8 स्पीकर ड्राइवर्स के साथ 8 बिल्ट-इन स्पीकर दिए गए हैं जो कि 50 Hz से 25000 Hz फ्रीक्वेंसी रिस्पांस रेंज उपलब्ध कराते हैं। इससे साउंड पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करता है। यह घर में सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए पैसिव रेडिएटर के साथ आते हैं। यह एक बेहतरीन डिजाइन और पावरफुल के साथ साउंड प्रदान करते हैं। यह साउंड बार फैब्रिक मेश ओवरले के साथ स्टाइलिश तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 वर्जन दिया गया है, जिससे आप आसानी से अपना स्मार्टफोन या टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें टीवी या अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए ऑप्टिकल इन और ऑक्स इनपुट दिया गया है। इस साउंडबार का वजन सिर्फ 1.92 किलो है। 8 स्पीकर ड्राइवर्स वाला यह साउंडबार लाइट और कॉम्पैक्ट होने के चलते आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आप आसानी से अपने घर में कहीं भी एडजेस्ट कर सकते हैं।

Infinity JBL Sonic B200WL 2.1 Channel Bluetooth Sound Bar:

इसकी MRP 17,999 रुपये है। इसे 11,002 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6,997 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे न्यूनतम 278 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकेगा। इसमें एक इमर्सिव डीप बेस साउंड के साथ 160W पावर सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी, औक्स और ऑप्टिकल इनपुट ऑप्शन मिलता है। इसके साथ एक वायरलेस सबवूफर आता है और थंपिंग और पावरफुल बेस को पंप करता है। इसमें डीप बास मूवी, म्यूजिक और वीडियो गेम के दौरान बेहतरीन साउंड प्रदान करता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के चलते आप किसी भी डिवाइस से इसे कनेक्ट कर सकते हैं और स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके साथ मल्टी-फंक्शन रिमोट दिया गया है जिसमें आप अपनी पसंद के मुताबिक बेस आउटपुट बढ़ाने या घटाने के लिए बेस बूस्टिंग कंट्रोल कर सकते हैं। मूवी, म्यूजिक और न्यूज के लिए 3 अलग इक्वलाइजर मोड मिलते हैं।

boAt AAVANTE Bar 1700D 120W 2.1 Channel Bluetooth Soundbar:

इसकी MRP 19,990 रुपये है। इसे 12,491 रुपये के डिस्काउंट के साथ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे न्यूनतम 353 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकेगा। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस टेक्नोलॉजी के साथ 2.1 चैनल केप्टिवेटिंग साउंड जनरेट करता है जो कि पावरफुल साउंड प्रदान करते हुए मूवी के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। हाई-डेफिनिशन साउंड बार एक अलग वायर्ड सबवूफर से लैस है। इसका साउंडबार 60W ऑडियो जनरेट करता है और सबवूफर 60W साउंड आउटपुट जनरेट करता है। 2.1 चैनल साउंड सिस्टम मूवी, म्यूजिक और वीडियो गेम के लिए एक साउंड और डीप बेस प्रदान करता है, जिससे यूजर्स रियल सिनेमैटिक साउंड एक्सपीरियंस कर पाते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, AUX, USB, HDMI (ARC) और ऑप्टिकल मिलता है।

itel XE SB515, 80W Fully Loaded Soundbar:

इसकी MRP 12,999 रुपये है। इसे 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे न्यूनतम 282 रुपये की EMI पर खरीदा जा सकेगा। इसमें बिल्ट-इन सबवूफर और एक साउंड डक्ट मिलता है जो कि एक अलग वूफर के बिना क्लियर और हैवी बास प्रदान करता है। साउंडबार अन्य डिवाइस के लिए आसान वायरलेस कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल करता है। आप अपने फोन से कहीं भी टॉप ऑडियो क्वालिटी में म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। इसमें एक इंटीग्रेटेड USB 2.0 पोर्ट दिया गया है, जिससे आप डायरेक्ट पेन ड्राइव कनेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। इसमें सराउंड साउंड एक्सपेंशन फीचर दिया गया है जो कि म्यूजिक सुनने के एरिया को दोनों तरफ और साउंड जनरेट करने के लिए तैयार करता है। इससे आप इमर्सिव सराउंड इफेक्ट्स के साथ बेहतरीन साउंड का अनुभव पा सकते हैं। इस साउंडबार का वजन सिर्फ 4.7 किलो है और आसानी से यह दीवार पर लग सकता है और टीवी कैबिनेट पर भी रख सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here