Air India के लिए Tata Group के सबसे ऊंची बोली पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान

0
93

दुबई
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि सरकार ने Air India पर अब तक कोई फैसला नहीं किया है. वहीं इसकी बोली जीतने वाले का चुनाव एक तय प्रक्रिया से होगा. पीयूष गोयल इस समय Dubai Expo में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए हुए हैं. यहां संवाददाताओं से एक बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं कल से दुबई में हूं और जहां तक मुझे लगता है इस तरह का (Air India से जुड़ा) कोई फैसला सरकार ने नहीं लिया है. निश्चित तौर पर इसके लिए बोलियां मंगाई गई थीं और हमारे अधिकारी इसका मूल्यांकन कर रहे हैं. इसकी पूरी एक प्रक्रिया है और उसका पालन करते हुए सही समय पर Air India की बोली जीतने वाले के नाम की घोषणा की जाएगी.’ दरअसल, पीयूष गोयल से Air India के लिए Tata Group चुने जाने की खबरों पर सवाल पूछा गया था. शुक्रवार को मीडिया में सूत्रों के हवाले एअर इंडिया के लिए टाटा समूह का चुनाव किए जाने की खबर आई थी. जिसका बाद में सरकार ने खंडन किया था.

सरकार की ओर से उसके विनिवेश कार्यक्रम का काम देखने वाले विभाग दीपम के सचिव तुहिन कांत पांडे ने शुक्रवार को ही ऐसी खबरों का खंडन कर दिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि सरकार ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. हालांकि पीयूष गोयल का बयान इस बारे में किसी मंत्री की ओर से की गई बड़ी टिप्पणी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here