Oppo Pad Air के साथ Enco R TWS Earbuds हुआ लॉन्च

0
60

नई दिल्ली
Oppo Pad Air और Enco R TWS Earbuds को लॉन्च कर दिया गया है। नया ओप्पो टैबलेट 10.36 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, Oppo Enco R के फीचर्स की बात करें इसमें 13.4mm ड्राइवर दिए गए हैं। इन ईयरबड्स की बैटरी लाइफ के 20 घंटे तक बताई गई है। Oppo Pad Air और Enco R दोनों ही Oppo Reno 8 सीरीज के साथ लॉन्च हुए हैं। तो चलिए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स।

Oppo Pad Air और Enco R TWS Earbuds की कीमत:
Oppo Pad Air की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए CNY 1,299 (लगभग 15,100 रुपये) है। इसके 4GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) है। वहीं, इसके 6GB + 128GB वर्जन की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,800 रुपये) है। ग्राहक CNY 648 (लगभग 7,500 रुपये) देकर स्टाइलस पैन और कीबोर्ड भी ले सकते हैं। वहीं, Oppo Enco R की कीमत CNY 299 (लगभग 3,500 रुपये) है। Oppo Pad Air और Enco R की सेल 1 जून से शुरू होगी।

Oppo Pad Air के फीचर्स:
Oppo Pad Air में ColorOS के साथ Android 12 दिया गया है। इसमें 2000×1200 पिक्सल रिजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 10.36 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस है। साथ ही एड्रेनो 610 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम दी गई है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। Oppo Pad Air में 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.1 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। साथ ही 7100mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्टेड क्वाड स्पीकर मौजूद है।

Enco R TWS Earbuds के फीचर्स:
Oppo Enco R 13.4mm ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी दी गई है। ईयरबड्स में टच कंट्रोल का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें IPX4 स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड दिया गया है। इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) शामिल नहीं है, लेकिन एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेडिकेटेड कॉल नॉइज रिडक्शन दिया गया है। हर Enco R ईयरबड में 27mAh बैटरी दी गई जिसे एक बार चार्ज करने पर चार घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स को चार्जिंग केस के साथ बंडल किया गया है जिसमें 20 घंटे तक का बैटरी बैकअप दिया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग केस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here