जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा के सलाहकार बन सकते हैं पूर्व IAS शाह फैसल 

0
79

जम्मू
पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, शाह फैसल उपराज्यपाल और प्रशासन को स्थानीय मामलों में सलाह देंगे। शाह फैसल जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर के ही आईएएस अधिकारी थे। उन्‍होंने नौकरी छोड़कर जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी बनाई थी। हालंकि बाद में उन्होंन राजनीतिक को अलविदा कह दिया। दिलचस्प बात यह है कि फैसल की नियुक्ति से समय में होने वाली है जब घाटी में नागरिकों की हत्याओं में तेज वृद्धि देखी गई है। कश्मीर में पांच दिनों में आतंकवादियों ने अल्पसंख्यक समुदायों के चार लोगों सहित सात नागरिकों की हत्या कर दी है। शाह फैसल की नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है। 2009 में आईएएस परीक्षा में टॉप करने वाले शाह फैसल को घाटी में यूथ आइकॉन के रूप में जाना जाता था। 

उन्होंने जनवरी 2019 में भारतीय सिविल सेवाओं से इस्तीफा दे दिया था और उसी साल अगस्त में जम्मू और कश्मीर में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी। लेकिन सरकारी सेवा में लौटने की अटकलों के बीच उन्होंने पिछले साल अचानक राजनीति छोड़ दी। शाह का राजनीतिक कैरियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन घाटी के लोगों के साथ उनका गहरा रिश्ता है। सूत्रों का कहना है कि अगर शाह फैसल को उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया जाता है तो इससे सरकार को जम्मू कश्मीर के युवाओं के साथ संवाद करने में मदद मिलेगी। 

दोहा वार्ता से पहले तालिबान ने दिया बड़ा झटका, इस्लामिक स्टेट पर अमेरिकी ऑफर को ठुकराया शाह फैसल ने जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) नाम से पार्टी बनाई थी। 2010 बैच के अधिकारी फैसल ने 2019 में 5 अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद उन्हें तुर्की के लिए उड़ान भरने से कुछ दिनों पहले दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन पर कठोर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद उन्हें जून में रिहा किया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here