बालों को जल्दी लंबा करने का देसी नुस्खा

0
111

आप इसे अपनाकर लंबे बालों की चाहत पूरी कर सकती हैं।

 आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत है।

    आधा कप नारियल का दूध
    1 चम्मच शहद
    इन दोनों चीजों को एक साथ अच्छी तरह मिक्स करें। नारियल का दूध गाढ़ा और क्रीम की तरह होना चाहिए। इसे बनाने की विधि भी हम आपके लिए लाए हैं।

आंखें खोल देगा जावेद हबीब का ये खुलासा, सुंदर बालों से जुड़े इस मिथ का शिकार हैं 'हम सभी इंडिया वाले'
विडियो में देखें, बालों पर यह नुस्खा अप्लाई करने का तरीका
लाइफस्टाइल विडियो

इस तरह लगाएं

    नारियल के दूध और शहद को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आप इसे आधा इंच चौड़ी लेयर के रूप में बालों की जड़ों पर लगाएं।
    इसके लिए आप बालों में मेहंदी लगाने वाले ब्रश का उपयोग कर सकती हैं।
    जब पूरे सिर में इस मिक्स को लगा लें तो भाप में तौलिया को हल्का गर्म करें और 20 मिनट के लिए बालों को इस हल्की गर्म तौलिया को लपेट लें।
    इसके बाद ताजे पानी से बालों में शैंपू कर लें। सप्ताह में दो बार इस नुस्खे को जरूर अपनाएं और बालों की शाइन, ग्रोथ और थिकनेस को इंजॉय करें।

ऐसे बनाएं नारियल का दूध

    नारियल का दूध बनाने के लिए आप कच्चा गोला लें। इसके काटकर मिक्सी में डाल लें और थोड़ा सा दूध मिलाकर पीस लें। बस आपका नारियल का दूध तैयार है।
    इसे कितना पतला और कितना गाढ़ा बनाना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए ही इसमें दूध मिक्स करें। यदि आप दूध का उपयोग ना करना चाहें तो पानी का उपयोग भी कर सकती हैं। हालांकि दूध मिक्स करने से आपके बालों को लैक्टिक एसिड और प्रोटीन का पोषण भी मिलेगा।
    इस नुस्खे को अपनाने के लिए आप 2 इंच लंबे तीन टुकड़े नारियल लेकर आधा कप दूध के साथ मिक्सी में पीस लें और फिर इसमें एक चम्मच शहद मिला लें और बालों में लगाएं। आपके बाल यदि लंबे हैं तो नारियल और दूध की मात्रा बढ़ा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here