UNSC में आतंकवाद कमेटी का अध्यक्ष बना भारत तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, इमरान खान ने उगला जहर

0
141

न्यूयॉर्क
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की शक्ति देखकर पाकिस्तान के पेट में हमेशा से दर्द होता आया है, लेकिन जैसे ही यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल के काउंटर टेरेरिज्म कमेटी की कुर्सी भारत को मिली है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को लेकर जहर उगलना शुरू कर दिया।

यूएनएससी में भारत को प्रमुख पद
यूनाइटेड नेशंस की तरफ से मंगलवार को घोषणा की गई है कि, यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटीकाउंसिल के काउंटर टेरेरिज्म कमेटी का चेयरमैन, यूएनएससी में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एसतिरूमूर्ति को बनाया जाता है। यूनाइटेड नेशंस का काउंटर टेरेरिज्म कमेटी दुनिया में आतंकवाद केखिलाफ बड़े कदम उठाता और अब जब भारत उस कमेटी का अध्यक्ष है, तो जाहिर सी बात है,आतंकवादियों के सरदार पाकिस्तान के पेट में दर्द होना स्वाभाविक बात है। यूनाइटेड नेशंस की तरफसे ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है और यूनाइटेड नेशंस के ट्वीट के बाद पाकिस्तान में बेचैनीमच गई है। पाकिस्तान परेशान इसलिए भी है, क्योंकि पाकिस्तान देख चुका है, कि पिछले साल अगस्तमें जब भारत एक महीने के लिए यूएनएससी का प्रेसिडेंट बना था, तो भारत ने पाकिस्तान कोआतंकवाद के मुद्दे पर कितना एक्सपोज कर दिया था, लिहाजा पाकिस्तान को फिर से उसी बात काडर सता रहा है।

इमरान खान ने उगला जहर
इस्लामिक देश पाकिस्तान के कट्टरपंथी और सेना द्वारा चुने हुए प्रधानमंत्री इमरान खान नेलोकतांत्रिक देश भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनी हुई सरकार पर दहर उगलने की कोशिश कीहै और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फिर से प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की है।इमरान खान ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा कि, ''कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमतसंग्रह की UNSC की प्रतिबद्धता अधूरी है क्योंकि भारत की हिंदुत्व मोदी सरकार ने UNSC केप्रस्तावों, मानवीय कानूनों और चौथे जिनेवा कन्वेंशन सहित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों का बेशर्मी से उल्लंघनकिया है और IIOJK की स्थिति और जनसांख्यिकी को बदलकर युद्ध अपराध करता है''। इमरानखान ने भारत के खिलाफ इतना ही जहर नहीं उगला है, बल्कि सैकड़ों आतंकी संगठन को पालने वालेपाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत को लोकतंत्र पर ज्ञान देने की भी कोशिश की है।

इमरान खान का कश्मीर राग
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा कि, ''अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र,को IIOJK में भारत के युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों पर कार्रवाई करनी चाहिएक्योंकि कश्मीरी भारतीय कब्जे और उत्पीड़न को अस्वीकार करते हैं और विरोध करना जारी रखतेहैं।'' इमरान खान ने आगे लिखा है कि, ''पाकिस्तान अपने भाग्य का फैसला करने वाले कश्मीरियों केसाथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है।'' ये कोई पहली बार नहीं है, जब सांप्रदायिक देश के कट्टरपंथीप्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ जहर उगलने की कोशिश कीहै, बल्कि अपने देश को संभालने में नाकाम हो चुके इमरान खान, जिनकी सत्ता अगले कुछ दिनों में जासकती है, वो भारत के खिलाफ जहर उगलकर अपनी सत्ता बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं''।

कौन हैं टीएस तिरुमूर्ति?
यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में काउंटर टेरेरिज्म कमेटी का अध्यक्ष बनने वाले टीएसतिरुमूर्ति संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हैं। टी. एस. तिरुमूर्ति 1985 में भारतीय विदेश सेवामें शामिल होने के बाद से उन्होंने कई पदों पर देश की सेवा की है। एक अंतर्राष्ट्रीय डिप्लोमेट होने केनाते उन्होंने भारत के लिए कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाली हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधिबनने से पहले उन्होंने काहिरा में मिस्र में भारत के दूतावास में सेवा की औ जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मेंभारत के स्थायी मिशन में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही उन्होंने गाजा मेंफिलीस्तीनी प्राधिकरण में भारत के पहले प्रतिनिधि के रूप में भी काम किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here